खबर शेयर करें -

लालकुआं: तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज के शान्तिपुरी स्थित कोटखर्रा में एक नर गुलदार तार मे फंस गया, सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने रेकस्यू कर गुलदार को जंगल में छोड़ दिया है।

 

शनिवार को डौली रेंज के शान्तिपुरी स्थित कोटखर्रा में एक नर गुलदार तार मे फंस गया, ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के डीएफओ संदीप कुमार के निर्देश में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। दो पशु चिकित्सा धिकारी के पैनल द्वारा नर गुलदार को मौके पर ट्रेकुलाइज कर पिजड़े में कैद कर लिया गया, जिसके बाद गुलदार का मौके पर स्वास्थ परिक्षण किया गया। स्वास्थ परिक्षण में नर गुलदार फिट पाए जाने पर वन विभाग द्वारा उसे जंगल में छोड़ छोड़ दिया गया। एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि गुलदार वयस्क है, पूरी तरह स्वस्थ होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया गया है। रेस्क्यू टीम में एसडीओ गौला अनिल कुमार जोशी, वन रेंजर नवीन सिंह पवार, उप वन रेंजर प्रमोद बिष्ट, मनोज जोशी, शिव सिंह डांगी एवम् एवम् डौली रेंज स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

You missed