उत्तराखंड, हल्द्वानी
शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानीमें दिवाली फेस्ट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्ड मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, दिया डेकोरेशन, कैंडल डेकोरेशन, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा रामलीला का सुन्दर मंचन किया गया। इस अवसर पर अमर उजाला की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को सुरक्षित दिवाली मनाने का सन्देश दिया गया तथा पटाखे न जलाने के लिए प्रेरित किया।
डॉ0 अंजलि सनवाल ने पटाखों से मानव तथा प्रकृति को हो रहे नुकसानों से बच्चों को जागरूक किया गया। उन्होंने पटाखों से निकलने वाली जहरीली गैसों तथा उनसे नाक, कान, आँखों को होने वाले नुकसान तथा स्किन रोगों के बारे में बच्चों को बताया। प्रधानाचार्या संतोष पाण्डेय ने अमर उजाला की इस पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी को दिवाली की शुभकामनायें दी तथा सभी से सुरक्षित और ग्रीन दिवाली मनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, डायरेक्टर राजेश बिष्ट, प्रधानाचार्या संतोष पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, अमर उजाला के ब्रांड एंड इनोवेशन ऑफिसर नागेश दुबे, डॉ अंजलि सनवाल, सुनील सैनी, मोहित सदाना एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।