खबर शेयर करें -

🔥 BIG NEWS | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Angry on Stage

📍 नैनीताल | Exclusive रिपोर्ट


हाइलाइट्स (Key Points)

✔️ सीएम धामी का मंच पर गुस्सैल अंदाज़ पहली बार देखने को मिला
✔️ कार्यक्रम में अतिथियों की सूची में नाम की गलती से नाराज हुए
✔️ भाषण के दौरान पर्ची को हवा में उछाल दिया
✔️ भीड़ ने तालियों से किया समर्थन
✔️ आयोजकों की लापरवाही पर तंज भी कसा


📰 पूरा मामला: आखिर क्यों नाराज हुए सीएम धामी?

आमतौर पर सौम्य, शांत और बेहद संयमी माने जाने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शुक्रवार को एक अलग ही रूप देखने को मिला।
नैनीताल के भुजियाघाट स्थित एक संस्थान के कार्यक्रम में मंच से भाषण देते हुए सीएम अचानक चिढ़ गए और हाथ में पकड़ी पर्ची को हवा में उछाल दिया।

यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा केस में सुप्रीम कोर्ट सख्त: सरकार और रेलवे को साथ बैठकर बनानी होगी योजना!

📌 सीएम ने कहा —

“वैसे भी इसे पढ़ना ही क्या है… इसे फेंक ही देते हैं!”

मंच पर मौजूद लोग पहले तो चौंके, फिर पूरे हाल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।


📝 नाम की गलती बनी नाराजगी की वजह

सीएम जब कार्यक्रम के अतिथियों के नाम पढ़ रहे थे, तो सूची में गंभीर गलती नज़र आई।
पर्ची में नैनीताल बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट का नाम गलत होकर ‘प्रदीप बिष्ट’ लिखा था।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं: ( बड़ी खबर) मालिकाना हक दिलाने की मांग तेज, सांसद अजय भट्ट से मिले भाजपा कार्यकर्ता

✔️ पहले तो सीएम ने प्रदीप बिष्ट पढ़ा
✔️ फिर गलती समझते ही आयोजकों की ओर देखकर कहा —

“ये गलत लिखा है।”

इसके बाद उन्होंने दो और नाम पढ़े और पर्ची को मंच से फेंककर किनारे कर दिया।


😂 “कागज छोड़ दिया तो और ज्यादा नाम आ जाएंगे” — भीड़ हंसती रह गई

पर्ची छोड़ने के बाद सीएम धामी ने हॉल की तरफ देखते हुए कहा —

“अब कागज छोड़ दिया तो और भी नाम आ जाएंगे!”

यह सुनकर पूरे पंडाल में ठहाके गूंज उठे और लोग तालियां बजाने लगे।
कई लोगों ने इसे सीएम का गुस्सा,
तो कुछ ने उनका तंज और हल्का-फुल्का व्यंग्य बताया।

यह भी पढ़ें -  📰 उत्तराखंड बिग स्टोरी | चारधाम यात्रा पर वैज्ञानिकों की चेतावनी | 🟦 🌏🚨 “चारधाम पर खतरे की घंटी! वैज्ञानिकों ने पहली बार बताई बद्रीनाथ–केदारनाथ की ‘वहन क्षमता’ — अगले दशक में हिमालय पर बड़ा संकट?”

🎯 सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा वीडियो

कार्यक्रम का यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लोग सीएम के सामान्य व्यक्तित्व से बिल्कुल अलग इस रूप पर चर्चा कर रहे हैं।


📌 क्यों यह खबर महत्वपूर्ण?

● मुख्यमंत्री धामी कम बोलते हैं, लेकिन सीधी बात करते हैं
● उनकी नाराजगी पार्टी स्तर की लापरवाही की ओर इशारा मानी जा रही है
● चुनावी माहौल के मद्देनज़र यह घटना चर्चा में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor