केरल के मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. इस नाव हादसे में कई तरह के नियमों के उल्लंघन की बात सामने आ रही है. हालांकि नाव पलटने के सही कारण का पता नहीं चल सका है.
रामनगर हत्याकांड – पुलिस ने पकड़े हत्याकांड के फरार दो शूटर, कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल
केरल के मलप्पुरम के तानूर इलाके में रविवार शाम करीब 40 यात्रियों को ले जा रही एक हाउसबोट के डूबने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे. मंत्री वी अब्दुर्रहीमन के मुताबिक, मरने वालों की संख्या अब 21 हो गई है और 7 लोगों की हालत गंभीर है. इसके पहले हादसा होते ही पहले 9 और फिर कुछ देर बाद 15 लोगों के मरने की खबर आई थी.
देर रात मृतकों की संख्या और बढ़ गई. सामने आया है कि नाव के नीचे और लोगों के फंसे होने की आशंका है. डूबी नाव को किनारे पर लाने की कोशिश की जा रही है. हादसे के बाद मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे और उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. कई स्वयंसेवक-कार्यकर्ता भी इस बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं. पूरी रात तक लोगों को खोजने, जीवितों को बचाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का क्रम जारी रहा.
शाम सात बजे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक घटना शाम करीब सात बजे की है. लेकिन हादसे की सही वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है. हालांकि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. इसके साथ ही नाव पर रक्षा उपकरण भी न होने की बातें कही जा रही हैं. जिस जगह यह हादसा हुआ वह समुद्र से कुछ दूर मौजूद है. तानूर जिले के पास ओट्टिपुरम में बहती नदी में ये हादसा तब हुआ जब नाव किनारे से 300 मीटर की दूरी पर थी. पुलिस के मुताबिक, तब शाम के सात बज रहे थे, जब यह हादसा सामने आया है.
सभी बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात, पहलवानों के समर्थन में आज दिल्ली कूच करेंगी खाप, पुलिस अलर्ट
सोमवार को आधिकारिक शोक, सभी कार्यक्रम रद्द
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया है. उन्होंने मलप्पुरम जिला कलेक्टर को आपातकालीन बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सीएम ने सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं, वह आज सुबह ही तानूर आ रहे हैं. सीएम के बयान के मुताबिक, सोमवार को आधिकारिक शोक का दिन घोषित किया गया है और पीड़ितों के सम्मान में सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.
हादसे की जानकारी मिलते ही पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास भी तानूर के लिए रवाना हो गए. उन्होंने बचाव अभियान का जायजा भी लिया. दूसरी ओर, केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीमन ने मीडिया को बताया कि मरने वालों में अधिकतर बच्चे हैं जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने के लिए आए थे.
थुवलथीरम समुद्र तट के पास हुआ हादसा
मलप्पुरम में जहां ये हादसा हुआ है, वह जगह थुवलथीरम समुद्र तट के पास स्थित है. खेल मंत्री अब्दुररहमान ने कहा कि गंभीर हालत में चार लोगों को यहां कोट्टाकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही 21 शवों में से 15 की पहचान कर ली गई है. इस हादसे पर बात करते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के एक विधायक पीके कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
वहीं, पूर्व मंत्री ने कहा, “यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.” यहां तनूर के पास एक सरकारी अस्पताल में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जहाज के डूबने के पीछे भीड़भाड़ का कारण माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि शाम छह बजे तक ही नावों के संचालन की अनुमति है. इसके बाद सवारी के लिए नहीं इनका संचालन नहीं किया जाता है. लेकिन माना जा रहा है कि इस मामले में नियम का उल्लंघन किया गया.
रामनगर हत्याकांड – पुलिस ने पकड़े हत्याकांड के फरार दो शूटर, कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल
स्वास्थ्य मंत्री ने आपात बैठक बुलाई
इस हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने स्थिति का आकलन करने के लिए आपात बैठक बुलाई है. उन्होंने निर्देश दिया कि घायलों के लिए विशेषज्ञ उपचार सुनिश्चित किया जाए और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाए, ताकि शवों को जल्द से जल्द परिजनों को सौंपा जा सके. त्रिशूर और कोझीकोड जैसे जिलों से डॉक्टरों सहित पर्याप्त कर्मचारियों को लाकर तिरूर, थिरुरंगडी, पेरिंथलमन्ना अस्पतालों और मनचेरी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. बयान के अनुसार, मंत्री ने सुबह 6 बजे से पोस्टमॉर्टम करने और यदि संभव हो तो निजी अस्पतालों में भी इन्हें किए जाने के निर्देश दिए हैं. निजी अस्पतालों में भी हादसे के मृतकों का शव रखा गया है.
कैसे हुआ हादसा, पुलिस करेगी जांच
यह घटना तनूर में थूवलथीरम बीच के मुहाने के पास शाम करीब सात बजे हुई. बचाए गए लोगों को पास के निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच करेगी.
रात के वक्त में कई मुश्किलें
बता दें कि हादसा अंधेरा घिरने के बाद हुआ. ऐसे में राहत दल के कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लोगों को निकालने के लिए रात के अंधेरे में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि रेस्क्यू के लिए टॉर्च जलाकर लोगों को ढूंढा जा रहा है.
दूल्हा और दुल्हन की कार हादसे में दर्दनाक मौत, मातम में बदलीं दो परिवारों की खुशियां
पीएम मोदी और शाह ने जताया दुख
केरल के इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
Pained by the loss of lives due to the boat mishap in Malappuram, Kerala. Condolences to the bereaved families. An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be provided to the next of kin of each deceased: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2023
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा कि, ‘केरल के मलप्पुरम में हुई दर्दनाक नौका दुर्घटना से गहरा दुख हुआ. मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट
इस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदानाएं जाहिर की. उन्होंने कहा कि, ‘केरल के मलप्पुरम में एक हाउसबोट के डूबने की खबर से व्यथित हूं. उन सभी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ ‘मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बचाव कार्यों में अधिकारियों की सहायता करने की अपील करता हूं.’
बिन्दुखत्ता – युवक पर किया गया धारदार हथियार से हमला, युवक गंभीर रूप से हुआ घायल