खबर शेयर करें -

नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. नैनीताल जिले की मात्र एक नगर पंचायत सीट लालकुआं के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रेमनाथ को अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रेमनाथ को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है. प्रेमनाथ पिछले 30 सालों से अधिक राजनीति में सक्रिय हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए पिछले 30 सालों से काम करते आ रहे हैं.

कई अहम पदों में रह चुके प्रेमनाथ: गौर हो कि लालकुआं नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमनाथ पूर्व में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष व सभासद रह चुके हैं. इसके अलावा जिले में ओबीसी मोर्चा के साथ-साथ बीजेपी के कई पदों पर रहते हुए पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. 53 वर्षीय प्रेमनाथ पंडित लालकुआं के वार्ड नंबर एक में रहते हैं और शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी भी हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, छाएंगे काले बादल, बौछारें बढ़ाएगी ठिठुरन!

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम के मेयर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. लेकिन कांग्रेस टिकट देने के मामले में बीजेपी से आगे निकल गई है. कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में हल्द्वानी नगर निगम के कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पूर्व छात्र नेता और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कांग्रेसी नेता ललित जोशी को पार्टी ने हल्द्वानी निगम सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

यह भी पढ़ें -  पिछले एक साल से काठगोदाम में नकली पुलिस वाला बनकर रह रहा था युवक - पकड़ा गया तो थानाध्यक्ष को धमकाया, बोला-अभी बात कराता हूं एसपी से

कांग्रेस नेता ललित जोशी मेयर पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार थे. ऐसे में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने ललित जोशी पर अपना भरोसा जताया है. ललित जोशी का राजनीतिक जीवन छात्र राजनीति से लेकर राज्य आंदोलनकारी और एनडी तिवारी सरकार में दर्जा राज्यमंत्री तक बेहद शानदार रहा है. उन्होंने जनहित से जुड़े तमाम आंदोलनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

वह पिछले 32 सालों से राजनीति में अपनी संघर्षों के बलबूते कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. 23 नवंबर 1971 को हल्द्वानी में जन्मे ललित जोशी 32 सालों से राजनीति के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. ललित जोशी 1991 में एनएसयूआई के सचिव के रूप में राजनीति में कदम रखा इसके बाद उन्होंने छात्र संघ और कांग्रेस पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी भूमिका निभाई. साल 1995 में एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी के छात्र संघ के सचिव, साल 1998-99 छात्र संघ अध्यक्ष, जबकि साल 1999-2000 तक छात्र महासंघ कुमाऊं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया. उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक समर्पित राज्य आंदोलनकारी के रूप में पहचान मिली.