खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी का आज 83वां जन्मदिन हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर उनके समर्थकों ने जगह-जगह उनका जन्मदिन मनाया. उनके जन्मदिन के मौके पर हल्द्वानी के अंबेडकर पार्क में इस एक समरसता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि खुद भगत सिंह कोश्यारी ने शिरकत की. जहां उन्होंने सीएम धामी की जमकर तारीफ की.

यह भी पढ़ें -  ​उत्तराखंड: यहां दो माह में ही हुआ तबादला, फिर रातों-रात लगा स्टे; मनमाफ़िक पोस्टिंग पर उठे गंभीर सवाल।

धामी सरकार 100 में से 95 फीसदी कर रही सही काम: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि राज्य की धामी सरकार 95 फीसदी सही काम कर रही है. केवल 5 फीसदी ही शिकायतें आती हैं, लेकिन कोई भी 100 फीसदी ठीक नहीं हो सकता. इसलिए धामी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि हर कोई जनता की अपेक्षाओं को पूरी तो नहीं कर सकता है, लेकिन धामी की सरकार बेहतर चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सीएम धामी की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड में समरसता का माहौल देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें -  ​✈️ धामी सरकार का बड़ा कदम: गढ़वाल मंडल को मिली हवाई कनेक्टिविटी की नई उड़ान

उनके समर्थक उनके जन्मदिन के अवसर पर समरसता और सहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया. लिहाजा, बहुत अच्छा अनुभव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ-सबका विकास’ जो प्रधानमंत्री मोदी का नारा है, उसमें समरसता भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है.

यह भी पढ़ें -  ​उत्तराखंड: यहां दो माह में ही हुआ तबादला, फिर रातों-रात लगा स्टे; मनमाफ़िक पोस्टिंग पर उठे गंभीर सवाल।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कही ये बात: वहीं, भगत सिंह कोश्यारी ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि विभागीय मंत्री को और होमवर्क करने की जरूरत थी. सीटों के आरक्षण को लेकर समस्याएं आती है, लेकिन सरकार उन समस्याओं को भी हल करती है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad