खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 चोरी की बाइकें भी बरामद की है. बरामद सभी बाइकें हल्द्वानी और उसके आसपास की क्षेत्र से चोरी की गई थी. गैंग अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं.

12 बाइकों के साथ 6 चोर गिरफ्तार: नैनीताल एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. जिस पर पुलिस और एसओजी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही मुखबिर को एक्टिव किया. इसी कड़ी में 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से चोरी के 12 बाइकें हल्द्वानी के गौलापार के जंगलों से बरामद हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम

  1. कुबेर सिंह, निवासी- पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड)
  2. सलीम, निवासी- उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)
  3. ओम शर्मा, निवासी- गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
  4. ध्रुव शर्मा, निवासी- लालपुर, उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)
  5. रवि सिंह, निवासी- सुभाष नगर, बरेली (उत्तर प्रदेश)
  6. संदीप मौर्य, निवासी- उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)

बाइक चोरी कर बाहर करते थे ब्रिकी: वहीं, पुलिस के जांच पड़ताल में सामने आया कि सभी आरोपी ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य हैं. जो बाइक चोरी कर बाहर बेचने का काम करते हैं. इसके अलावा जांच पड़ताल में सामने आया कि गैंग का सरगना संदीप मौर्य पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.

सरगना की पत्नी ‘लुटेरी दुल्हन’ जेल में है बंद: बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी संदीप मौर्य ने लुटेरी दुल्हन से शादी किया था. जहां लुटेरी दुल्हन का शिकार होकर संदीप मौर्य ऑटो लिफ्टर गैंग का सरगना बन गया. संदीप की पत्नी लुटेरी दुल्हन वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में जेल में बंद है. सभी आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है.