खबर शेयर करें -

अंतराष्टीय महिला दिवस 8 मार्च 2024 का दिन भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हुआ है. देश के सबसे बड़े इंडोर स्टेडियम इंदिरा गाँधी स्टेडियम में आयोजित डायरेक्ट सेलिंग विराट महिला उद्यमी सम्मेलन का ऐतिहासिक आयोजन हुआ

जिसमें देश के हर कोने से 25 हज़ार से ज्यादा डायरेक्ट सेलिंग करने वाली महिला उद्यमीयों ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहें माननीय कैबिनेट मंत्री श्री पियूष गोयल जी ने कहा की “आप लोगों ने यह एहसास कराया है कि कैसे डायरेक्ट सेलिंग ईमानदार तरीके से अच्छे तरीके से की जा सकती है” और मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी जी ने कहा की “मोदी जी को यह बताना है कि डायरेक्ट सेलिंग में पूरे देश में 2 करोड़ महिलाएं शामिल है और यह वह फोर्स है वह ताकत है जिस पर आज तक किसी की नजर नहीं पड़ी” विगत दस वर्षों से जिस सच्चाई नेक नियत और ईमानदारी से हमने जो मेहनत की यह उसी का परिणाम है की आज भारत सरकार हमारे साथ आई है. इस ऐतिहासिक, शानदार और भव्य कार्यक्रम के लिए CAIT के जनरल सेक्रेटरी, चांदनी चौक लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार श्री प्रवीण खंडेलवाल जी, ADSEI के सभी पदाधिकारी और FDSA का बहुत बहुत धन्यवाद एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त नारी शक्ति को ढेरों शुभकामनायें।।। इस सम्मेलन में देश भर की 30 से ज्यादा लीगल कंपनियों के 25000 से ज्यादा लखपति महिला डायरेक्ट सेलर ने सहभागिता की।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

You missed