खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे पर सम्राट होटल के पास पिकअप वाहन करीब 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरा. बताया जा रहा है कि वाहन रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था. हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हुए हैं. जिनको एसडीआरएफ, डीडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू किया. वहीं घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आज सुबह बदरीनाथ हाईवे के खांकरा से कुछ दूरी पर सम्राट होटल के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर सर्च के दौरान पाया गया कि वाहन संख्या यूपी 20 बीटी 2690 सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी है.

यह भी पढ़ें -  "एक तरफ हल्द्वानी नगर निगम में नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ, वहीं दूसरी ओर न्यायालय ने निर्वाचन से जुड़ी चुनौती पर सुनवाई स्वीकार की।"

वाहन में ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे, जिनको टीम ने तत्काल रेस्क्यू किया. हादसे में आखिर (उम्र 40) निवासी बागुवाला मंडावली नजीबाबाद यूपी और साहेब पुत्र शकील (उम्र 28) गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वाहन में बेचने के लिए सब्जी लाई जा रही, तभी सम्राट होटल के पास पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया. घटना आज सुबह 4 बजे की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें -  दुल्हन बनी यूपी सीएम योगी की भतीजी, चाचा के साथ इन दिग्गजों ने दिया आशीर्वाद, देखें

बोलेरो और बाइक की हुई थी टक्कर: 10 दिसंबर को शाम करीब 4 बजे केदारनाथ हाईवे पर नौलापानी में बोलेरो और बाइक की टक्कर हो गई थी. हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी और बोलेरो में सवार राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि की अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे.