खबर शेयर करें -

कार में आग लगने के एक शख्स की मौत हो गई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक कार में आग लगने के बाद 30 साल के निशु कुमार उसमें फंस गए और उनकी मौत हो गई.

मंगलवार शाम एक एक कार में आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घटना मुजफ्फरनगर के निरगजनी झाल गांव के पास कैनाल रोड की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें -  🚨 काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर ‘आतंकी हमला’! दहशत, फायरिंग, बंधक… फिर ATS का धांसू ऑपरेशन – मॉक ड्रिल में दिखा रियल-टाइम एक्शन 😱🔥

थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि भोपा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में निशु कुमार (30) कार में फंस गए और उनकी मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी प्रीति, बेटा अर्थ कुमार और चालक रमन गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि कार में आग लग जाने की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं.

यह भी पढ़ें -  ⭐ हल्दूचौड़ कॉलेज में लगा निःशुल्क पुस्तक मेला, छात्रों में दिखी जबरदस्त उत्साह—पूरे महीने मिलेगा फायदा! 📚✨

कार में आग लगने पर क्या होता है

1. आग लगने के बाद सबसे पहले कार के पावर विंडोज, सीट बेल्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम फेल हो जाते हैं. जिससे आपको कार से बाहर आने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती सकती है.

2. अगर आग लगने की जानकारी समय से ना मिले तो कॉरबन मोनोऑक्साइड की वजह से कार में बैठे लोगों की जान तक जा सकती है.

क्या है बचाव

1. कार की इंजन का खास ध्यान देने की जरूरत है. मसलन सही वक्त पर ऑयल फिल्टर, इंजन कूलेंट और इंजन ऑयल को बदलते रहें. इससे कार की हेल्थ ठीक रहेगी.

यह भी पढ़ें -  🏥 लालकुआं PHC का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, बोले— “मरीज ज्यादा, डॉक्टर कम… रिक्त पद जल्द भरा जाएगा!” | Urban PHC का भी प्रस्ताव तैयार

2. कार में फालतू के इलेक्ट्रिकल उपकरण लगाने से बचें. ये आपके कार की बैट्री पर एक्स्ट्रा लोड डालते हैं.

3. CNG/LPG किट को हमेशा की अधिकृत सेंटर से ही लें और फिट कराएं.

4. कार में जरूरत से ज्यादा मोडिफिकेशन कराने से बचें. इससे कार में तकनीकी खराबी आने की संभावना बढ़ जाती है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad