खबर शेयर करें -

चंपावत: पहाड़ों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं. इस सड़क हादसों में हर दिन कोई न कोई अपनी जान गंवाता रहता है. ताजा मामला बागेश्वर जिले से सामने आया है. यहां एक हादसे में युवती की जान चली गई.

यह भी पढ़ें -  🕵️‍♂️ ऑपरेशन कालनेमि 🚨: उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में ठगों पर गिरी गाज, पाखंडी बाबाओं की अब खैर नहीं! 🙏⚖️

बागेश्वर जिले में सड़क दुर्घटना में एक 20 वर्षीय युवती की दुखद मौत का मामला सामने आया है. 20 वर्षीय युवती लता बोरा वन दरोगा का पेपर देकर अपने घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान बागेश्वर के बहुली के समीप स्कूटी स्लिप हो गई. जिससे युवती लता बोरा की गंभीर चोट की वजह से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें -  🔥 देवरानी-जिठानी विवाद बना खूनी संघर्ष! लाठी-डंडे चले, चार घायल 😱

वहीं, काजल और स्कूटी चला रहा युवक चंदन सिंह बोरा भी इस घटना में घायल हुये हैं. जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने लता बोरा के शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि लता बोरा अपने घर की इकलौती बेटी थी.परिवार की इकलौती बेटी की आकस्मिक मृत्यु से घर में कोहराम मचा हुआ है.बताया जा रहा है कि लता बोरा के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वह परिवार का एकमात्र सहारा थी.

यह भी पढ़ें -  ⚠️💥 हल्द्वानी में सेना के अफसर के साथ संदिग्ध घटना: निर्वस्त्र हालत में मिला, प्रथमदृष्टया मामला ज़हरखुरानी का प्रतीत 😱🕵️‍♂️