खबर शेयर करें -

शक्तिनहर किनारे अतिक्रमण कर बसी बस्तियों पर आज रविवार को बुलडोजर गरजा। जल विद्युत निगम ने अपनी जमीन को खाली कराने के सारे बंदोबस्त कर लिये हैं। सुबह 07:00 बजे से रात 08:00 बजे तक शक्तिनहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी। निगम के उपमहाप्रबंधक ने बताया है कि लोगों के संभावित विरोध को रोकने के लिए जल पुलिस तैनाती की है।

फर्जी दस्तावेज पर भारतीय नागरिकता हासिल  करने वाले पांच बांग्लादेशी गिरफ्तार, लेकर करवाते थे घुसपैठ 

शक्तिनहर किनारे अतिक्रमण कर बसी बस्तियों पर आज रविवार को बुलडोजर गरजा। जल विद्युत निगम ने अपनी जमीन को खाली कराने के सारे बंदोबस्त कर लिये हैं। सुबह 07:00 बजे से रात 08:00 बजे तक शक्तिनहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी। निगम के उपमहाप्रबंधक ने बताया है कि लोगों के संभावित विरोध को रोकने के लिए जल पुलिस तैनाती की है।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ लालकुआं रेलवे स्टेशन में सनसनी! बरामदे में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव — हाथ में लखनऊ का टिकट, ठंड से मौत की आशंका!

शक्तिनहर किनारे की बस्तियों को जल विद्युत निगम ने शनिवार की सुबह 07:00 बजे नोटिस दिया था। नोटिस में कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर यानी रविवार की सुबह 07:00 बजे तक अतिक्रमण खाली कर दें। उसके बाद निगम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर देगा। इस कार्रवाई में ऐसे सभी निर्माण ढहा दिए जाएंगे, जो निगम की जमीन पर अतिक्रमण करके तैयार किए गए हैं। बता दें कि यह कार्रवाई डाकपत्थर से ढकरानी स्थित पांवटा रोड पुल तक की जाएगी।

600 परिवारों को दिया गया था नोटिस

मालूम हो कि शक्तिनहर के दोनों किनारों पर बस्तियां बसी हुई हैं। उनमें 600 ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने जल विद्युत निगम की जमीन पर अतिक्रमण कर अपने घर और दुकान के निर्माण किए हैं। इन्हीं परिवारों को जल विद्युत निगम अतिक्रमण हटाने की नोटिस देता रहा है। गत दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर जल विद्युत निगम ने एक बार फिर नोटिस दिया। उसी क्रम में इस बार अतिक्रमण पर कार्रवाई लगभग तय है। उधर, ग्रामीणों ने ढकरानी में अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में धरना शनिवार को भी जारी रखा है।

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

अंकिता भंडारी हत्याकांड – जमानत याचिका खारिज, तीनों आरोपियों पर तय हुए आरोप, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी भी किये गए गिरफ्तार

पहले के नोटिस को नजरअंदाज करने पर हो रही कार्रवाई

जल विद्युत निगम के शनिवार को दिए नोटिस में कहा गया है कि नहर के किनारों पर मकान बनाकर रह रहे लोगों को कई बार नोटिस दिए गए। सबने हर बार पहले के सभी नोटिस को बार-बार नजरअंदाज किया। इसीलिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। चेतावनी दी गई है कि बस्तियां रविवार सुबह तक खाली कर दें। अन्यथा निगम कार्रवाई करके बस्तियों को खाली कराएगा।

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

जल विद्युत निगम ने एक अन्य आदेश जारी करते हुए बिजली परियोजनाओं को पानी की सप्लाई देने वाली शक्तिनहर को भी रविवार को दिनभर बंद रखने को कहा गया।

निगम के उपमहाप्रबंधक हेमंत कुमार श्रीवास्तव के नाम से जारी पत्र में कहा गया है कि रविवार को डाकपत्थर से ढालीपुर तक शक्तिनहर के किनारों पर निगम की भूमि पर बसे लोगों के कब्जों को हटाया गया है।

नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए  स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad