सुनील जब ढाई साल का तब उसकी मां की तीन लोगों ने हत्या कर दी थी. हत्यारोपी दो लोगों की पहले ही मौत हो गई थी. तीसरा आरोपी जिंदा था. सुनील ने उसकी लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी. 20 साल बाद उसने अपनी मां की मौत का बदला लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
उमेश पाल हत्याकांड – केवल एक गलती की वजह से ख़राब हो गया अतीक के हत्या का प्लान
हरियाणा के रोहतक में बेटे ने अपनी मां की मौत का बदला हत्यारे को मौत के घाट उतार कर लिया है. युवक की मां की हत्या 20 साल पहले हुई थी. उस समय उसकी उम्र ढाई साल की थी. महिला की हत्या तीन लोगों ने की थी. इनमें से दो लोगों की पहले ही मौत हो गई. तीसरे व्यक्ति की उम्र 65 साल की थी, जिसकी युवक ने हत्या की है.
दरअसल, रोहतक जिले के घिरोठी गांव में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 65 वर्षीय सुरजीत नाम के बुजुर्ग के सिर में लोहे की रॉड मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जांच के दौरान वहां लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया था. इसमें एक युवक रात के समय मृतक के घर की ओर जाता नजर आया था.
पुलिस पर पथराव के मामले की जांच पुलिस ही करेगी, लापरवाही पर हटाए गए तीन पुलिसकर्मी
घर के सदस्य सुनील ने की थी हत्या
पुलिस ने सीसीटीवी में मृतक व्यक्ति सुरजीत के परिवार के सदस्य सुनील को देखा था. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान सुनील ने सुरजीत की हत्या की बात कबूल की. साथ ही उसने हत्या करने का कारण भी पुलिस को बताया.
मां की मौत का लिया बदला
पुलिस को सुनील ने बताया कि 20 साल पहले उसकी मां की तीन लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी. इसमें सुरजीत भी शामिल था. गांव के लोग मुझे उकसाते रहते थे कि मेरी मां के हत्यारे जिंदा है और मैं बदला नहीं ले पा रहा हूं.
हत्या में शामिल दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी. केवल सुरजीत जिंदा था. रोज-रोज मिलने वाले तानों से तंग आकर मैंने सुरजीत की हत्या का प्लान बनाया. सुरजीत भैंस के तबेले में सो रहा था. उसी समय मैंने उसकी रॉड से मारकर हत्या कर दी.
अंकिता भण्डारी हत्याकांड – सौरभ भास्कर की जमानत याचिका पर 13 को होगी सुनवाई,
पुलिस ने कही यह बात
मामले पर लाखनमाजरा थाने के एसएचओ रणवीर सिंह का कहना है कि बुजुर्ग की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में सामने आया है कि उसने अपनी मां की हत्या का बदला लेने के लिए बुजुर्ग को मार डाला. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है. हत्या में उपयोग किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.