खबर शेयर करें -

ससुराल गये युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव ससुराल के आंगन में लगे पेड़ से लटका मिला। मामले को एक माह बीत चुका है। मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। नाराज परिजनों ने बुधवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन का घेराव किया।

यह भी पढ़ें -  🏥 लालकुआं PHC का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, बोले— “मरीज ज्यादा, डॉक्टर कम… रिक्त पद जल्द भरा जाएगा!” | Urban PHC का भी प्रस्ताव तैयार

मूलरूप से रौशिला काठगोदाम निवासी गिरीश आर्या पुत्र गोपाल राम आर्या रुद्रपुर स्थित एक कंपनी में काम करता था और रुद्रपुर में पत्नी के साथ रहता था। गिरीश के भाई चंदन राम ने बताया कि गिरीश की शादी वर्ष 2022 में हुई थी। आरोप है कि पत्नी व उसका परिवार गिरीश पर हमेशा पैसों के लिए दबाव बनाता था। उसकी पत्नी पूजा ससुराल के बजाय मायके में रहना चाहती थी। मायका, ससुराल से एक किलोमीटर दूर है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी : अब हर माह की 5 तारीख तक 9.38 लाख लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से मिलेगी पेंशन

जिसके बाद गिरीश पत्नी को रुद्रपुर ले गया। वहां भी दोनों में लड़ाई-झगड़े होते थे। 15 सितंबर को पूजा बिना बताये मायके चली गई। गिरीश लेने पहुंचा तो पूजा ने साथ जाने से इंकार कर दिया। ससुरालियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। 21 सितंबर को गिरीश अपना एटीएम, मोबाइल और कमरे की चाबी लेने फिर ससुराल गया, लेकिन लौट कर नहीं आया। अगली सुबह गिरीश ससुराल से 20 कदम दूर पेड़ से लटका मिला।

यह भी पढ़ें -  🚨 नैनीताल पुलिस का एक्शन मोड! सड़क पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर SSP के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान जारी

आरोप है कि पत्नी व ससुरालियों ने मिलकर उसकी हत्या की और कृत्य छिपाने के लिए उसे पेड़ से लटका दिया। पोस्टमार्टम के बाद चंदन राम ने आरोपियों के खिलाफ काठगोदाम थाने में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने उनकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad