खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। कोसी स्थित शराब की दुकान में ओवररेट और मुफ्त में शराब मांगने के आरोपों में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने सोमेश्वर थाने में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। शुक्रवार को पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मटेला कोसी निवासी मनोज बिष्ट का कहना है उसका भाई पंकज बिष्ट बियर लेने विदेशी शराब की दुकान पर गया था। सेल्समैन ने 40 रुपये ओवररेट बियर थमा दी। बाद में उन्होंने इसका विरोध किया तो सेल्समैन दीपक मेहता ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

साथ ही सूरज मेहता, मनोज मेहता, अभय बिष्ट ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। वहीं सेल्समैन दीपक मेहता की तहरीर में कहा गया है कि अमित बिष्ट, मनोज सिंह, पंकज सिंह दुकान में घुस आए और मुफ्त में शराब मांगने लगे। विरोध पर उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। एसओ कश्मीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर सात लोगों पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है।