खबर शेयर करें -

डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ हुई असम्मानजनक हरकत से आंबेडकरवादी संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रतिमा पर टायर डाल दिए, जिससे नाराज होकर बड़ी संख्या में लोग आंबेडकर पार्क में इकट्ठा हो गए और धरने पर बैठ गए.

प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मेयर रामपाल सिंह ने किया.

जानकारी मिलते ही कोतवाल मनोज रतूड़ी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

यह भी पढ़ें -  पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली दूसरा फरार

फिलहाल पुलिस ने प्रतिमा को सफेद चादर से ढक दिया है और सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. वहीं, पूर्व मेयर रामपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 36 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा

एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी और एसडीएम मनीष बिष्ट भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता की. उन्होंने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया, लेकिन प्रदर्शनकारी तब तक धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हैं जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता.

रामपाल सिंह ने कहा कि यह कृत्य सिर्फ डॉ. आंबेडकर नहीं बल्कि संविधान और दलित समाज का अपमान है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से होगी शुरू, यात्रा मार्ग को जोन में बांटा, 6000 से ज्‍यादा जवान होंगे तैनात

मामले को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है