खबर शेयर करें -

बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आ गई है. लिस्ट में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों के भी नाम हैं. अब उत्तराखंड की सभी पांच सीट पर बीजेपी उम्मीदवार उतार चुकी है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों के भी नाम शामिल हैं. बीजेपी ने उत्तराखंड से राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा है. वहीं हिमाचल से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को टिकट मिला है.

उत्तराखंड से किसे-किसे टिकट

यह भी पढ़ें -  देहरादून: कमरे में मृत मिली 23 वर्षीय छात्रा, UPSC की कर रही थी तैयारी, बहन को छोड़ा मैसेज

उत्तराखंड में कुल पांच लोकसभा सीट हैं. दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने दो उम्मीदवारों का ऐलान किया है. तीन उम्मीदवारों का ऐलान पहली लिस्ट में हो चुका है. इस तरह बीजेपी ने उत्तराखंड की सभी पांच सीट से उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं.

दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने उत्तराखंड से प्रवक्ता अनिल बलूनी को गढ़वाल से उम्मीदवार बनाया है. वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उनको पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत की जगह मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार से उम्मीदवार बनाया गया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड:बिंदुखत्ता में पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक का होगा आगाज, जानिए पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश में किसे कहां से टिकट

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां कुल चार लोकसभा सीट हैं. बीजेपी ने ताजा लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इसमें हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को रिपीट किया गया है. वहीं शिमला से सुरेश कुमार कश्यप पर फिर से भरोसा जताया गया है. अब कांगड़ा और मंडी से उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है.

पूर्व सीएम और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर जो फिलहाल विधानसभा में नेता विपक्ष हैं उनको मंडी से टिकट मिल सकता है. इसके अलावा कांग्रेस के बागी विधायक सुधीर शर्मा का नाम भी मंडी से चर्चा में है. राज्यसभा चुनाव में इन बागी विधायकों ने बीजेपी उम्मीवार हर्ष महाजन के पक्ष में वोट किया था. राज्य में सरकार होने के बावजूद कांग्रेस यहां राज्यसभा चुनाव हार गई थी.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं कोतवाली पुलिस ने शांतिपूर्ण चुनाव चुनाव को लेकर एवं प्रदेश को नशामुक्त बनाने को लेकर चलाया जागरूकता अभियान 

साल 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो इसमें बीजेपी ने चारों सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन फिर मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा का निधन हो गया था. इसके बाद हुए उपचुनाव में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की जीत हुई थी.