खबर शेयर करें -

लाखों की अवैध स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार पुलभट्टा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को लाखों रूपये कीमत की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।

ISI से ताल्लुक रखने वाले जगजीत सिंह उर्फ जग्गा की  पुलिस ने बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच की न्यायलय में पेशी 

पुलभट्टा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को लाखों रूपये कीमत की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट साथी पुलिस कर्मियों एस आई कीर्ति भट्ट, पवन जोशी, हे.कानि. धरमवीर सिह, कानि. ललित चौधरी , महेन्द्र सिह व चारू चन्द पन्त के साथ थाना गेट पुलभट्टा पर गश्त कर रहे थे।

यह भी पढ़ें -  खटीमा: छात्र संघ चुनाव प्रचार को लेकर दो गुट आपस में भिड़े

इसी दौरान बाईक पर आते दो युवकों ने जब पुलिस टीम को देखकर वापस लौटने की कोशिश की तो संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उन्हें पकड लिया। मोटरसाईकिल संख्या यूके 06 बीबी 5574 पर सवार दोनों युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम पता मनोज सिंह अरमोली पुत्र स्व. नारायण सिंह निवासी बिन्दुखता गांधीनगर प्रथम लाल कुआ जिला नैनीताल व कमल सिह कोरंगा पुत्र विशन सिंह कोरंगा निवासी ग्राम लीथी सामा थाना कपकोट जिला बागेश्वर हाल निवासी गांधीनगर द्वितीय थाना लालकुआ जिला नैनीताल बताया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सिपाही को कुचलने की कोशिश, पेट्रोलिंग कार ठोक कर भागा

पंजाब किंग्स के हाथ से निकल रहे मैच की IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ने पलट दी बाजी,

तलाशी लेने पर दोनों के पास से कुल 25.23 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में पकडे गये नशा तस्कीरों ने बताया कि यह स्मैक बहेडी रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति से खरीदकर लाये हैं। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि पकड़े गये नशा तस्करों का आपराधिक इतिहास देखा जा रहा है। उन्होंने बरामद स्मैक की कीमत करीब 2.50 लाख रूपये बताई।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ से लगे नेपाल के बैतड़ी में बस खाई में गिरी, नवजात शिशु सहित चार की मौत

जेई भर्ती पेपर लीक में शामिल सभी 61 अभ्यर्थियों पर पांच साल का प्रतिबंध, आयोग की सभी परीक्षाओं से किया निष्कासित