ऑस्ट्रेलिया ने भारत को विशाखापट्टनम वनडे में 10 विकेट से मात दी. भारतीय टीम की शेष बॉल के हिसाब से यह सबसे बड़ी हार है और इस मैच में बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला, जानिए कौन हैं इस हार के जिम्मेदार
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. मुंबई वनडे में मुश्किल से मिली जीत के बाद दूसरे वनडे में टीम इंडिया को हार मिली और इसी के साथ सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई. भारतीय टीम के लिए यह हार याद करने वाली है क्योंकि वनडे इतिहास में यह भारत की सबसे बड़ी हार है, जो घर में ही मिली है.
विशाखापट्टनम में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 117 रन बनाए. टीम इंडिया सिर्फ 26 ओवर में ढेर हो गई, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की और 234 गेंद शेष रहते ही यह मैच खत्म हो गया. वनडे में भारत की यह शेष गेंद रहते सबसे बड़ी हार है.
कौन हैं हार के गुनहगार, किसकी वजह से टीम इंडिया हार
शुभमन गिल- टीम इंडिया को दोनों ही मैच में बेहतर शुरुआत नहीं मिली. पहले वनडे में शुभमन गिल सिर्फ 20 रन बना पाए, जबकि दूसरे वनडे में वह अपना खाता भी नहीं खोल सके. ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने बेहतर शुरुआत होना जरूरी है, लेकिन शुभमन टीम इंडिया को वह नहीं दिलवा सके. दूसरे वनडे में शुभमन का विकेट गिरने के बाद ही टीम इंडिया की विकेटों की झड़ी लग गई थी.
सूर्यकुमार यादव: टी-20 के सुपरस्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. यह सीरीज तो उनके लिए अभी तक भुलाने लायक रही है. लगातार दो मैच में सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक का शिकार हुए हैं, यानी वह अपनी पारी की पहली बॉल पर ही आउट हो गए. सूर्या लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, ऐसे में मांग उठी है कि उनकी जगह अब किसी और को मौका मिलना चाहिए.
मिडिल ऑर्डर फ्लॉप: भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया. सूर्या के बाद हार्दिक पंड्या, केएल राहुल भी रन नहीं बना पाए. सूर्यकुमार यादव 0, हार्दिक पंड्या 1 और केएल राहुल सिर्फ 9 रन बना पाए. तीनों सिर्फ 5 ओवर के भीतर आउट हो गए थे और तभी भारत का स्कोर 49/5 हो गया था.
बॉलर्स भी साबित हुए फिसड्डी: भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 117 रन बनाए थे, ऐसे में बॉलर्स से अधिक उम्मीद करना मुश्किल था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह 11 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया, वह ज्यादा दुख देने वाला साबित हुआ. इस मैच में सिराज ने 3 ओवर में 37, हार्दिक ने 1 ओवर में 18, कुलदीप यादव ने 1 ओवर में 12 रन लुटाए थे.
विशाखापट्टनम वनडे का स्कोरबोर्ड
• भारत- 117/10, 26 ओवर
• ऑस्ट्रेलिया- 121/0, 11 ओवर
वनडे में भारत की सबसे बड़ी हार (बॉल के हिसाब से)
• 234 बॉल बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
• 212 बॉल बनाम न्यूजीलैंड, 2019
• 209 बॉल बनाम श्रीलंका, 2010
रुद्रपुर : कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, बाइक, एक मैजिक लोडर और करीब तीन ई-रिक्शे भी आये आग की चपेट में