खबर शेयर करें -

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
प्रेस विज्ञप्ति

बरेली 7 अगस्त, 2023ः रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर छावनी में यार्ड रिमाडलिंग एवं गोरखपुर छावनी-कुसम्ही स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन स्थापित किये जाने हेतु नाॅन इण्टरलाॅकिंग का कार्य 7 अगस्त से 30 अगस्त, 2023 तक किया जायेगा, जिसके फलस्वरुप रि-शिड्यूलिंग एवं निरस्तीकरण निम्नवत किया जाएगा:-

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

रि-शिड्यूलिंग
13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित वर्तमान समय से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर 23.50 बजे प्रस्थान करेगी।

निरस्तीकरणः-
22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, एवं 30 अगस्त, 2023 को निरस्त रहेगी।
09451 गाँधीधाम-भागलपुर 11, 18 एवं 25 अगस्त, 2023 को निरस्त रहेगी।
09452 भागलपुर-गाँधीधाम 14, 21 एवं 28 अगस्त, 2023 को निरस्त रहेगी।

You missed