र्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि चंगाई सभा की आड़ में भोले-भाले लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापा मारकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया.
धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही सभी आरोपियों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है. लोगों का आरोप है कि चंगाई सभा की आड़ में भोले-भाले लोगों को झाड़फूंक के बहाने ईसाई बनने का दबाव बना रहे थे. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के महुलीतीर गांव का है. यहां के रहने वाले पप्पू ने पुलिस को शिकायत में बताया कि गांव के ही रहने वाले शिव शंकर के घर ईसाई मिशनरियों द्वारा चंगाई सभा किया जा रहा था. इसकी आड़ में भोले-भाले लोगों को झाड़फूंक से बीमारी ठीक करने के बहाने और तरह-तरह का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है.
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
इस प्रार्थना सभा में गांव के अलावा दूर दराज के लोग भी शामिल होते हैं. सूचना मिलने के बाद सैनी पुलिस महुलीतीर गांव पहुंचकर शिव शंकर के घर पर छापा मारा और शिव शंकर, झुरी लाल, बीरेंद्र, चिंगा, बृजेश, चक्रधारी, पवन कुमार, छेदी लाल और अरुण कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट ले गई. कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
सिराथू के सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि थाना सैनी पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी कि महुलीतीर गांव में कुछ लोगों द्वारा धर्मांतरण कराया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया. सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कोर्ट ने पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.