खबर शेयर करें -

देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय मिनी, सब-जूनियर और कैडिट जूडो चैम्पियनशिप जूनियर और सीनियर का ट्रायल लेकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिला नैनीताल के बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने 20 पदक हासिल किये।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी 14.92 ग्राम अवैध स्मैक, एक गिरफ्तार

मिनी वर्ग में कार्तिक सिंह द्वितीय आशीष सोनी, आदित्य शाह, रितिका नेगी तृतीय स्थान सब-जूनियर वर्ग में भावना जोशी, भूमिका देवराड़ी स्वर्ण पदक प्रकृति राठौर, मानसी द्वितीय स्थान कैडिट खुशी चौहान स्वर्ण पदक नेहा बिष्ट, मोहित काकी॔ व हिमानी तृतीय स्थान जूनियर सागर कुमार, धीरज बहुगुणा व मुल्ताज द्वितीय स्थान सीनियर सागर कुमार, धीरज बहुगुणा व मुल्ताज तृतीय स्थान प्राप्त किया I

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मस्जिद कब-कब बनीं? कहां से हुई फंडिंग? निर्माण दस्तावेज सरकारी कार्यालयों से गायब, आंख मूंदे बैठा प्रशासन

प्रिन्सिपल सेक्रेटरी उत्तराखंड सरकार आई.ए.एस श्री विनोद फोनिया और खेल निदेशालय उत्तराखंड के खेल निदेशक श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर जूडो एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव सतीश शर्मा नैनीताल जिला के अध्यक्ष व कोच दिनेश कुमार मैनेजर कविता ने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनायें दी l