खबर शेयर करें -

देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय मिनी, सब-जूनियर और कैडिट जूडो चैम्पियनशिप जूनियर और सीनियर का ट्रायल लेकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिला नैनीताल के बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने 20 पदक हासिल किये।

यह भी पढ़ें -  ⭐ हल्दूचौड़ कॉलेज में लगा निःशुल्क पुस्तक मेला, छात्रों में दिखी जबरदस्त उत्साह—पूरे महीने मिलेगा फायदा! 📚✨

मिनी वर्ग में कार्तिक सिंह द्वितीय आशीष सोनी, आदित्य शाह, रितिका नेगी तृतीय स्थान सब-जूनियर वर्ग में भावना जोशी, भूमिका देवराड़ी स्वर्ण पदक प्रकृति राठौर, मानसी द्वितीय स्थान कैडिट खुशी चौहान स्वर्ण पदक नेहा बिष्ट, मोहित काकी॔ व हिमानी तृतीय स्थान जूनियर सागर कुमार, धीरज बहुगुणा व मुल्ताज द्वितीय स्थान सीनियर सागर कुमार, धीरज बहुगुणा व मुल्ताज तृतीय स्थान प्राप्त किया I

यह भी पढ़ें -  🏥 लालकुआं PHC का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, बोले— “मरीज ज्यादा, डॉक्टर कम… रिक्त पद जल्द भरा जाएगा!” | Urban PHC का भी प्रस्ताव तैयार

प्रिन्सिपल सेक्रेटरी उत्तराखंड सरकार आई.ए.एस श्री विनोद फोनिया और खेल निदेशालय उत्तराखंड के खेल निदेशक श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर जूडो एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव सतीश शर्मा नैनीताल जिला के अध्यक्ष व कोच दिनेश कुमार मैनेजर कविता ने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनायें दी l