खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता निवासी विवाहिता को उसके ससुर और भांजे ने इतनी पिटाई लगाई कि महिला का जहां सिर फट गया, वही उसके हाथ पाव में गहरी चोट आई है,

लिव इन में रह रही महिला के प्रेमी ने उसकी बेटी से किया दुष्कर्म, मां ने दी मुंह बंद रखने की धमकी

बिंदुखत्ता निवासी विवाहिता को उसके ससुर और भांजे ने इतनी पिटाई लगाई कि महिला का जहां सिर फट गया, वही उसके हाथ पाव में गहरी चोट आई है, पीड़िता को उसके मायके वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में ले गए, जहां उसका उपचार किया गया। इधर पुलिस ने उसके ससुर और भांजे को हिरासत में लेकर उनसे विस्तृत पूछताछ करते हुए मामले में छानबीन की।

यह भी पढ़ें -  सनातन को लेकर साध्वी का कठोर संकल्प, 12 ज्योतिर्लिंगों की पदयात्रा, लालकुआं पहुंचने पर स्वागत

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के शास्त्री नगर निवासी पीड़िता तुलसी देवी उम्र 29 वर्ष पत्नी कमल सिंह को उसके मायके वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में गंभीर हालत में लेकर आए, जहां उसका उपचार किया गया, स्वास्थ्य लाभ के बाद तुलसी ने बताया कि उसे दोपहर को उसके ससुर रणजीत सिंह और उनके भांजे सूरज ने बुरी तरह मारा पीटा, जिससे उसका सिर फट गया, तथा हाथ-पांव में गंभीर चोट आई है, तुलसी के अनुसार उसके नन्हे मुन्ने तीन बच्चे हैं, तथा आए दिन उसका पति और ससुराली उसके साथ मारपीट करते रहते हैं,

यह भी पढ़ें -  📚 उत्तराखण्ड के विद्यालयों में श्रीमद्भगवद्गीता और रामायण होंगे अब पाठ्यक्रम का हिस्सा

2 दिन पूर्व उसके ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ कर उसे घर से निकाल दिया, जिसके बाद वह अपने मायके गांधीनगर बिंदुखत्ता गई तथा 1 दिन वहां रहने के पश्चात वापस अपने घर लौट आई तो आज ससुर और उनके भांजे ने उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया है, इधर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। लालकुआं कोतवाली के उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह का कहना है कि दोनों आरोपियों को कोतवाली में बिठा कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  🚌 हल्द्वानी में 21 जुलाई से दौड़ेंगी रंग-बिरंगी सिटी बसें – जानिए रूट और किराया

रामनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर, आरोपी के पास से दो तमंचे, एक पिस्टल और 12 कारतूस बरामद