नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता क्षेत्र में आज आपदा प्रभावित परिवारों की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान मंत्री रेखा आर्या ने स्वयं प्रभावित स्थलों का जायज़ा लिया और पीड़ित परिवारों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने हालात का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसी परिस्थितियों में प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रभावित लोगों तक समय पर राहत पहुँचाना और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी परिवार को सहायता से वंचित न रहना पड़े।
निरीक्षण के समय मंत्री जी के साथ भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी, भाजपा बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला, देवेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, शाहिद सहित अनेक कार्यकर्ता व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
और उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
#Lalkuan #BinduKhatta #Nainital #RekhaArya #DisasterRelief #PublicService #GroundInspection





