खबर शेयर करें -

चमोली जिले में थराली तहसील के तुंगेश्वर लोल्टी गांव निवासी सूरज गुसाईं (28) पुत्र बलवीर सिंह का शुक्रवार को जन्मदिन था। वह अपने चार दोस्तों के साथ बागेश्वर गया था। वहां दो दोस्तों की नदी में डूबने से मौत हो गई।

लव जिहाद का मामला प्रसारित कर माहौल बिगाड़ने के प्रयासों को चंपावत पुलिस ने किया नाकाम, 15 साल के बच्चे ने कराया था झूठा संदेश वायरल

चमोली जिले से दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने आए युवक और उसके एक दोस्त की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भरा। जानकारी के अनुसार चमोली जिले में थराली तहसील के तुंगेश्वर लोल्टी गांव निवासी सूरज गुसाईं (28) पुत्र बलवीर सिंह का शुक्रवार को जन्मदिन था। वह अपने चार साथियों लक्ष्मण सिंह निवासी लोल्टी, नीरज गुसाईं निवासी तुगेश्वर, मनोहर सिंह परिहार निवासी लोल्टी थराली और गब्बर सिंह (28) पुत्र मनवर सिंह निवासी ग्राम पंचायत तुंगेश्वर लोल्टी (थराली) के साथ जन्मदिन मनाने के लिए कुमाऊं के प्रसिद्ध नर सिंह मंदिर मैगड़ीस्टेट पहुंचा था।

यह भी पढ़ें -  😱 “करवाचौथ की खरीदारी के बीच महिला का पर्स चोरी — पुलिस ने बुआ-भतीजी चोरनी जोड़ी को पकड़ा!” 👮‍♀️💄💸

पार्टी के बाद नहाने गए थे पांचों

जन्मदिन की पार्टी के बाद पांचों गोमती नदी में नहाने के लिए गए। नहाते समय सूरज गुसाईं और गब्बर सिंह गहराई में चले गए। दोनों जब काफी देर तक नदी से बाहर नहीं आए तो तीनों साथियों को अनहोनी का अंदेशा हुआ और उन्होंने मदद के लिए बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई। उनकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी में डूबे दोनों युवकों को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर कानूनगो मानवेंद्र सिंह गुंसोला, पटवारी प्रवीण सिंह टाकुली, पटवारी तारा, राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। राजस्व पुलिस ने दोनों दोस्तों के शवों का पंचनामा भरा।

यह भी पढ़ें -  😡 “भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री गिरफ्तार!” — नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी को भेजा गया जेल 🚔👩‍⚖️

हल्द्वानी – एंबुलेंस के इंतजार में रेलवे ट्रैक के किनारे तड़पता रहा युवक,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad