खबर शेयर करें -

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर तहसील रुद्रपुर दिनेश कुटौला ने पुलिस बल एवं प्राधिकरण की टीम के साथ शुक्रवार को फरीदा पत्नी जलालुद्दीन महराया रोड निकट देवस्थलीय कालेज लालपुर के पास करीब तीन एकड भूमि में काटी जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की कवायद तेज, "राजस्व गांव बना कर ही लेंगे दम"

तहसील रुद्रपुर दिनेश कुटौला ने पुलिस बल एवं प्राधिकरण की टीम के साथ शुक्रवार को फरीदा पत्नी जलालुद्दीन महराया रोड निकट देवस्थलीय कालेज लालपुर के पास करीब तीन एकड भूमि में काटी जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया। इससे अवैध कालोनी काटने वालों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें -  Aadhaar Card 2025: अब सेकंडों मे असली या नकली , जानिए आसान तरीका

वही डीडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला ने कहा कि अवैध कालोनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इसलिए बिना मानचित्र पास कराए कालोनी न विकसित की जाए।