खबर शेयर करें -

डोईवाला: देहरादून जिले के डोईवाला में बड़ा हादसा हो गया. डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में लच्छीवाला के पास आवारा सांड ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार दोनों लोग घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे व्यक्ति ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार 28 मार्च शाम को करीब सात बजे हुआ. बताया जा रहा है कि डोईवाला इलाके के ही रहने वाले 32 साल के विजय लोधी पुत्र दुखीराम किसी काम से अपनी परिचित वीरेंद्र छेत्री पुत्र दिल बहादुर निवासी लच्छीवाला के साथ स्कूटी पर कही जा रहे थे, तभी सड़क पर घूम रहे आवारा सांड ने उनको टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें -  🔥 उत्तराखंड में 1.48 करोड़ का ‘मुद्रा लोन घोटाला’ फूटा! 17 फर्जी फर्में, लोन गायब… कारोबार भी नहीं मिला — पुलिस ने दर्ज किया बड़ा केस! 😱💥

इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी. मौके पर मौजूद लोग तत्काल दोनों को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट लेकर गए. विजय लोधी को तो डॉक्टरों ने पहले ही मृत घोषित कर दिया था, लेकिन वीरेंद्र छेत्री ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें -  🚨 ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बड़ी राहत! पूर्व अर्द्धसैनिकों और वीर नारियों को संपत्ति खरीद पर 25% छूट — सीएम धामी का बड़ा ऐलान 💥🏡🇮🇳

इस घटना के बाद दोनों लोग के घर में मातम छाया हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं के कारण पहले भी इलाके में कई हादसे हो चुके है, वो लोग प्रशासन से भी इस बारे में शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. कई बार तो ऐसा देखने में भी आता है कि आवारा पशु लोगों पर हमला भी कर दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad