खबर शेयर करें -

लालकुआं, बिन्दुखत्ता 

यहां नगर पंचायत के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने दावा किया कि 2023 तक पेयजल की समस्या का संपूर्ण समाधान कर दिया जाएगा बाकायदा उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा अंतर्गत 55 नलकूपों में लो तथा हाई वोल्टेज की समस्या का भी समाधान किया जा रहा है गोला खनन संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे एक प्रदेश एक रॉयल्टी आंदोलन के संदर्भ में विधायक ने कहा कि इस स्तर पर उनकी मुख्यमंत्री से वार्ता हुई है जिस पर सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है उन्होंने कहा कि रॉयल्टी दर में कटौती की जाएगी तथा 20 जनवरी को कैबिनेट की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी उन्होंने कहा कि गोला खनन से जुड़े वाहन स्वामियों को राहत प्रदान करते हुए वाहनों की सरेंडर अवधि को 6 महीने से बढ़ाकर 1 वर्ष कर दिया गया है विधायक ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि बिंदुखत्ता में रुके हुए विद्युतीकरण का कार्य फिर से बहाल कर दिया गया है हालांकि अब तक इस दिशा में पूर्व में 50 फ़ीसदी काम हो गया था लिहाजा एक बड़ी चुनौती का सामना उन्हें करना है विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने बिंदुखत्ता राजस्व गांव के संदर्भ अब तक किए गए अपने प्रयास का हवाला देते हुए बताया कि इस दिशा में उन्होंने पब्लिक फीडबैक लेते हुए उचित माध्यम के जरिए उचित मंच पर ठोस पहल शुरू कर दी है हालांकि प्रक्रिया लंबी है लेकिन इसका परिणाम सकारात्मक आएगा उन्होंने यह भी कहा कि आज साप्ताहिक शिविर के माध्यम से लोगों का समय बचाते हुए स्थानीय आधार पर ही उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है विद्युतीकरण पर रोक लगने के बावजूद उन्होंने बिंदुखत्ता में 9 ट्रांसफार्मर लगाकर लो वोल्टेज की समस्या का भी समाधान करवाया डॉ मोहन बिष्ट ने नेशनल हाईवे के संदर्भ में कहा कि मार्ग को बेहतर बनाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं आंतरिक मार्गों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पैच वर्क किया जा रहा है लेकिन मौसम अनुकूल न होने की वजह से इसका विशेष लाभ नहीं मिल पा रहा है लिहाजा ग्रीष्म ऋतु में इस पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा विधायक डॉक्टर बिष्ट ने शिक्षा स्वास्थ्य के संदर्भ में भी किए जा रहे प्रयासों का हवाला दिया उन्होंने हल्दूचौड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संदर्भ में कहा कि भवन पूरी तरह से बनकर तैयार है लिहाजा नव वर्ष की शुरुआत में इस पर काम शुरू होने की पूरी उम्मीद है इससे पूर्व विधायक ने तहसील प्रांगण के समीप भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष बॉबी संबल द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को आज समाप्त करवाया तथा उन्होंने आश्वस्त किया कि इस संबंध में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है विधायक की इस पहल का स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया है पत्रकार वार्ता में नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट राजकुमार सेतिया संजय अरोरा नवीन पपोला प्रेम नाथ पंडित राज लक्ष्मी पंडित मुकेश कुमार विनोद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

You missed