प्रदेश में दर्दनाक हादसे थम नहीं रहे है। अब उत्तरकाशी से सड़क हादसे की खबर आयी है। श्रीकालखाल मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
कोरोना अपडेट – उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 19 व्यक्ति और मिले कोरोना संक्रमित
प्रदेश में दर्दनाक हादसे थम नहीं रहे है। अब उत्तरकाशी से सड़क हादसे की खबर आयी है। श्रीकालखाल मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक टिहरी का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उत्तरकाशी के पोखरियाल गांव के पास हुआ। यहां एक कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में दो युवक सवार थे।
हादसे की सूचना आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायल को खाई से बाहर निकाला। जिसे 108 के माध्यम से लंबगांव अस्पताल पहुंचाया घायल का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों युवक टिहरी के बीपुरम निवासी बताए जा रहे है। लेकिन यहां आने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक की शिनाख्त 22 वर्षीय दीपक सिंह रावत पुत्र खुशपाल सिंह रावत और घायल की पहचान 23 वर्षीय सचिन सिंह रावत पुत्र जगदीश सिंह रावत के रूप में हुई है।
आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते तीन लोग गिरफ्तार, अभी तक लगा चुके हैं दो करोड़ की सट्टेबाजी