रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त अचानक माहौल बिगड़ गया, जब कांवड़ को टक्कर मारने का आरोप लगाते कावड़ियों ने कार पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह से स्थिति को संभाला. वहीं, अब कार सवार ने कुछ कांवड़ियों के खिलाफ तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है.
पीरपूरा गांव के पास हंगामा: जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पीरपूरा गांव की है. बताया जा रहा है कि 5 जुलाई यानी शनिवार की शाम कुछ कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. आरोप है कि पीरपुरा गांव के पास एक कार से उनकी कांवड़ पर टक्कर लग गई. जिस पर कांवड़िए आग बबूला हो गए और कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी.
आरोप है कि इस दौरान कावड़ियों ने कार पर भी जमकर तोड़फोड़ की. जिससे कार में सवार परिवार डर गया और कार से उतरकर भागने लगा. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, लेकिन कांवड़िए अभी भी शांत नहीं हुए. उन्होंने कार सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया. आरोप है कि कपड़े फाड़ कर उसके साथ जमकर मारपीट की गई.
इसी दौरान कार के पीछे से आ रहे एक पुलिसकर्मी ने कोतवाली में फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस और आला आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बमुश्किल कांवड़ियों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके बाद कोतवाली के बाहर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद विवाद शांत हो पाया.
कार चालक ने दर्ज कराया मुकदमा: वहीं, विवाद सुलझने के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने गंतव्यों की ओर निकल गए, लेकिन रात होते-होते कार सवार ने पुलिस को तहरीर देकर कांवड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर डाली. कार सवार का आरोप है कि वो अपनी परिवार की कुछ महिलाओं और रिश्तेदार के साथ घर वापस आ रहा था. जैसे ही उन्होंने पीरपुरा रोड की तरफ कार मोड़ी तो वहां पर मौजूद कांवड़ियों ने उन्हें रोक लिया.
कार चालक का आरोप है कि गाली गलौज के साथ ओवरटेक करने पर नाराजगी जताई गई. आरोप है कि कांवड़ियों ने उनकी कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी और उन्हें कार से बाहर निकाला. साथ ही मारपीट कर दी. जिस पर पुलिस ने मेरठ के कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
“कार को क्षतिग्रस्त करने और उसमें सवार यात्रियों से मारपीट करने के मामले में दो नामजद समेत 7 से 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में पुलिस की ओर से अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है.”- विवेक कुमार, सीओ, मंगलौर



