खबर शेयर करें -

केलाश मानसरोवर यात्रा के प्रथम दल के शुभारंभ अवसर पर पर्यटन आवास गृह, टनकपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि माँ पूर्णागिरि की पावन धरती से कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुभारंभ होना पूरे उत्तराखंड के लिए एक सौभाग्य की बात है।

यह भी पढ़ें -  पत्नी ने प्रेमी से कराया पति का मर्डर, शराब में मिलाई चूहे मारने की दवा, लाश नदी में फेंकी

इस यात्रा से जुड़े सभी श्रद्धालु उत्तराखंड के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चंपावत को स्पिरिचुअल जोन के रूप में विकसित करने की बात करते हुए कहा कि कुमाऊं मंडल में चंपावत आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र बनेगा। यहां के पौराणिक स्थलों, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक वातावरण को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का मौसम 10 जुलाई 2025: देहरादून समेत 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, स्कूलों में रहेगी छुट्टी

उन्होंने चूका क्षेत्र को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की बात कही और शारदा कॉरिडोर को भव्य स्वरूप देने की भी बात की, ताकि धार्मिक पर्यटन को नई गति मिल सके।

यह भी पढ़ें -  📢 ब्रेकिंग न्यूज़ | जिले में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बड़ा एक्शन 🚨 ❗ 3323 फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए, अब नियम हुए और कड़े 🔍

मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी मनीष कुमार को निर्देशित किया कि चंपावत को स्पिरिचुअल और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से विकसित किया जाए, जिससे क्षेत्र में पर्यटन, आर्थिकी और स्थानीय रोजगार को नया आयाम मिल सके।