देहरादून।
दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार देर रात देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे और थराली (चमोली) आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों के लिए राहत कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए।
सीएम ने जिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि आपदा में पूर्णत: क्षतिग्रस्त हुए मकानों के प्रभावितों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि और मृतक परिजनों को मुआवजा तत्काल उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी आश्रय और पुनर्वास कार्यों को तेजी से शुरू किए जाने पर ज़ोर दिया गया।
मुख्यमंत्री ने राहत सामग्री के समय पर वितरण और उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की तुरंत बहाली के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्याना चट्टी क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का आदेश दिया।
सीएम धामी ने चमोली के जिलाधिकारी की तत्परता और बेहतर प्रबंधन की सराहना की, साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की भूमिका की भी प्रशंसा की।
इसके अलावा, हाल ही में धराली, सैजी (पौड़ी), और धराली क्षेत्र में आई आपदाओं के पैटर्न का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।
आपदा प्रबंधन को मजबूत करने हेतु मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को आगामी दो दिनों के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी करने, और संवेदनशील इलाकों में आपदा प्रबंधन संबंधित सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।





