खबर शेयर करें -

काशीपुर : उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र की नादेही चौकी क्षेत्र में फीका पुल के पास एक पिकअप वाहन ने बुलेट सवार दरोगा को टक्कर मार दी. जिसमें दरोगा की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, लेकिन पिकअप चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें -  ⚠️ लालकुआं रेलवे स्टेशन में सनसनी! बरामदे में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव — हाथ में लखनऊ का टिकट, ठंड से मौत की आशंका!

पिकअप वाहन की टक्कर में दरोगा पुष्कर चंद जोशी की मौत: पुलिस के मुताबिक, बैलपड़ाव में आईआरबी में दरोगा के पद पर तैनात पुष्कर चंद जोशी आज डाक देने नजीबाबाद गए थे. जहां से वापसी के दौरान जसपुर नादेही रोड पर फीका पुल के पास उन्हें एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलोत ने बताया कि आज करीब साढ़े 4 बजे मृतक को लाया गया था. मृतक की शिनाख्त आईआरबी बैलपड़ाव में दरोगा के पद पर तैनात पुष्कर चंद जोशी के रूप में की गई है. पुष्कर मुख्य रूप से चंपावत के रहने वाले थे. जो बिजनौर से बुलेट से आ रहे थे. जिनकी फीका पुल के पास पिकअप वाहन से टक्कर हो गई. दरोगा के शरीर पर मल्टीपल इंजरी आई है, जिस कारण उनकी मौत होना प्रतीत हो रहा है.