क्षेत्र में 11 दिन पहले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मोहल्ला कस्सावान कस्बा मंडावर जिला बिजनौर उप्र निवासी मनोहर सिंह ने मामले में तहरीर दी जिसमें कहा कि बड़ा भाई छोटू पत्नी शीतल व तीन बच्चों के साथ लंबे समय से पटेलनगर में रहा रहा था।
बिंदुखत्ता – युवक के पास से बरामद हुई 104 ग्राम चरस, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटेल नगर क्षेत्र में 11 दिन पहले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
मोहल्ला कस्सावान, कस्बा मंडावर, जिला बिजनौर, उप्र निवासी मनोहर सिंह ने मामले में तहरीर दी, जिसमें कहा कि बड़ा भाई छोटू पत्नी शीतल व तीन बच्चों के साथ लंबे समय से पटेलनगर में रहा रहा था। छोटू का धनंजय कुमार गौतम निवासी कोपागंज, मऊ, उप्र से झगड़ा हो गया था। धनंजय ने छोटू और उसकी पत्नी शीतल को जान से मारने की धमकी दी थी।
शाम को शीतल ने अपने पति छोटू को फिर फोन किया, लेकिन घंटी बजने के बाद फोन बंद हो गया। वह पूरी रात परेशान रही और अगले दिन 15 जून को देहरादून पहुंच गई। देहरादून पहुंचते ही शीतल पटेलनगर में काली माता मंदिर के निकट स्थित धनंजय गौतम के कमरे पर पहुंची तो वहां छोटू बेसुध पड़ा था। उसके शरीर पर जलने के निशान थे व धनंजय वहां मौजूद था।
छोटू को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप लगाया कि छोटू की हत्या धनंजय कुमार गौतम ने की है, क्योंकि उसका छोटू के साथ झगड़ा हो चुका था और उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने के कारण हार्ट अटैक से मौत होना कारण बताया गया है। मामले में धनंजय कुमार गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है।
आंचल ने घटाए दुग्ध उत्पादों के दाम, अब दूध, दही, घी और मक्खन के लिए देने होंगे इतने रुपये