खबर शेयर करें -

खुर्पाताल में 25 केवीए ट्रांसफार्मर के न्यूट्रल का तार जल जाने से बिजली लाइन में हाई वोल्टेज आ गया। जिस वजह से क्षेत्र के करीब एक सौ घरों में लोगों के बिजली उपकरण फुंक गए। हाई वोल्टेज से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

रामनगर हत्याकांड – पुलिस ने पकड़े हत्याकांड के फरार दो शूटर, कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल

खुर्पाताल में 25 केवीए ट्रांसफार्मर के न्यूट्रल का तार जल जाने से बिजली लाइन में हाई वोल्टेज आ गया। जिस वजह से क्षेत्र के करीब एक सौ घरों में लोगों के बिजली उपकरण फुंक गए। हाई वोल्टेज से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। बिजली उपकरण फुंकने और हाई वोल्टेज आने से लोग सहमे हुए हैं। क्षेत्रवासियों ने ऊर्जा निगम से शीघ्र बिजली लाइन में आए फाल्ट को ठीक कराने की मांग की है। ऊर्जा निगम ने ट्रांसफार्मर को ठीक कर बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

ग्रामीणों ने बताया कि बीती शाम यहां बिजली लाइन में फाल्ट आने से अधिकतर लोगों के एलसीडी, फ्रिज, बिजली के बल्ब, ट्यूब, मीटर और अन्य उपकरण फुंक गए हैं। विभाग में शिकायत करने के बाद रविवार को बिजली आपूर्ति सुचारु हो गई है, मगर इस घटना से ग्रामीण सहमे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक खुर्पाताल, पातीखेत, छपराखेत, होली गांव में बीती सायं छह बजे बिजली लाइन में एकाएक हाई वोल्टेज आने से 100 से अधिक घरों में जल रहे बिजली के बल्ब, ट्यूब लाइट खराब हो गई। एलसीडी, टीवी, फ्रिज आदि उपकरण और कई घरों के मीटर फुंक गए हैं। क्षेत्र के समाजसेवी दीवान का कहना है कि लगभग दो वर्ष पूर्व भी गांव में ऐसा हुआ था। बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके पर ग्रामीणों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन उन्हें छला गया। बीती सायं फिर इसकी पुनरावृत्ति हुई है। जिससे ग्रामीणों को खासा नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

क्षेत्र के मोहन सिंह कनवाल, नंदन सिंह, गुड्डू, सुरेश सिंह, मदन सिंह बिष्ट, दीपक सिंह, चंदन सिंह, विपिन कनवाल, दीपक, भूपाल कनवाल आदि का कहना है कि शासन, प्रशासन और विभाग से शिकायत पर बिजली आ गई है, लेकिन लोग बिजली खोलने में डर रहे हैं। उन्होंने समस्या का स्थायी समाधान करने और मुआवजा देने की मांग की है। इधर, ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी पर्यंक पांडे ने बताया कि खुर्पताल में 25 केवीए के ट्रांसफार्मर का न्यूट्रल का तार जल गया था। जिस वजह से लाइन में हाई वोल्टेज करंट जाने से बिजली उपकरण फुंके हैं। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

IPL अपडेट – दिल्ली कैपिटल्स ने हासिल की अपनी चौथी जीत, रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हराया