अल्मोड़ा: सोमेश्वर की प्रेमा कैड़ा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्हें भूगोल विषय के सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति मिली है।
जनपद अल्मोड़ा के लोद घाटी की ग्राम पंचायत बयाला खालसा के किसान ठाकुर सिंह कैड़ा की बेटी प्रेमा कैड़ा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की परीक्षा सफलता पूर्वक उत्तीर्ण की है। इस परीक्षा के माध्यम से उनका चयन भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। प्रेमा ने अपनी माध्यमिक शिक्षा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलोंज से प्राप्त की और उच्च शिक्षा अल्मोड़ा से पूरी की।
खेती-बाड़ी का काम करते हैं पिता
प्रेमा कैड़ा के परिवार में उनके पिता ठाकुर सिंह खेती-बाड़ी का काम करते हैं, जबकि उनकी माता माधवी देवी गृहिणी हैं। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी प्रेमा के बड़े भाई भारतीय सेवा में कार्यरत हैं और उनकी बहन का विवाह हो चुका है। उनकी इस सफलता पर न सिर्फ परिवार बल्कि सलोंज इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है, यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।