खबर शेयर करें -

ईदौर के विजयनगर इलाके में एक होटल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक युवक (फारुख खान) को पकड़ा गया है। युवक ने होटल में झूठा नाम (ब्रजेश) और पहचान दे रखी थी। कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

दोस्त के कागज लेकर होटल में रुका
युवक का नाम फारुख खान होने के कारण धार्मिक पहचान का मुद्दा सामने आया है। युवक ने होटल में झूठी पहचान देकर प्रवेश किया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमें जानकारी मिली और हम तुरंत होटल पहुंचे। जब कागज जांचे तो हमारा शक सही निकला। फारुख ने बताया कि उसने अपने दोस्त ब्रजेश के कागज लेकर होटल में जमा किए थे। इसके बाद हमने युवक को पकड़ा और पुलिस को सौंपा। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  💥 “UCC में नेपाल, तिब्बत और भूटान के नागरिकों को भी मान्यता!” — धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में आठ बड़े फैसले, महिला सशक्तिकरण से लेकर स्वास्थ्य सुधार तक 🌄💼

लव जिहाद के भी कई मामले सामने आ रहे
गौरतलब है कि इंदौर में लगातार पहचान छुपाने और पहचान बदलकर अपराध करने के मामले सामने आ रहे हैं। लव जिहाद के मामले में भी पिछले एक साल के अंदर कई केस दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस ने कहा है कि होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।