विद्या मंदिर स्कूल में अभिभावकों ने एक शिक्षिका पर बच्चों के साथ बदसलूकी समान व्यवहार नहीं करने और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता चौहान को शिक्षिका के खिलाफ शिकायती पत्र देते बर्खास्तगी की मांग की। इधर स्कूल में हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत कराया।
भेल सेक्टर एक स्थित बाल विद्या मंदिर स्कूल में अभिभावकों ने एक शिक्षिका पर बच्चों के साथ बदसलूकी, समान व्यवहार नहीं करने और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता चौहान को शिक्षिका के खिलाफ शिकायती पत्र देते बर्खास्तगी की मांग की। इधर, स्कूल में हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत कराया। प्रकरण की जांच को प्रधानाचार्य की ओर से कमेटी बनाई गई है, जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट अनुरूप अग्रिम कार्रवाई का भरोसा दिया।
मनीषा सैनी, नीता सागर, रश्मि प्रियंका, मशरीब आदि अभिभावकों का आरोप है कि गत 22 जुलाई को स्कूल प्रबंधन ने एक नोटिस प्रपत्र भेजा, जिसमें स्कूल की ओर से किसी भी छात्र पर कार्रवाई करने पर अभिभावकों के हस्तक्षेप ना करने के लिए कहा गया है।
पीड़ित छात्र अभिषेक का आरोप है कि फीस जमा कराने पर कक्षा अध्यापिका शोभा गुप्ता रसीद नहीं देती हैं। समय से फीस जमा न कराने पर बच्चों को प्रताड़ित करती हैं। आरोप है कि कक्षा से बाहर निकालने के साथ ही बदसलूकी करती हैं। जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल करती है।
अभिभावकों का गुस्सा फूटा
कक्षा अध्यापिका के इस व्यवहार से क्षुब्ध अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। दस से पंद्रह की संख्या में आक्रोशित अभिभावक विद्यालय पहुंचे और आरोपी शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मामले की जांच की जाएगी। मामले में शिक्षिका दोषी पाई जाती है तो कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। पूरे प्रकरण की जांच को कमेटी भी गठित कर दी गई है। जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
-संगीता चौहान, प्रधानाचार्य, बाल विद्या मंदिर भेल।
स्थानांतरण की मांग
अभिभावकों ने प्रधानाचार्य संगीता चौहान से आरोपी कक्षा 12 बी की कक्षा अध्यापिका शोभा गुप्ता को वार्ता के लिए आफिस बुलाया, लेकिन काफी देर तक वह नहीं आयी। बाद में कक्षा अध्यापिका के पहुंचने पर अभिभावकों ने खूब खरी खोंटी सुनाई। उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने अभिभावकों को समझा बुझाकर शांत किया।
हल्द्वानी – प्रेमी और प्रेमिका की बीच सरेआम हुआ विवाद, एक दूसरे के खिलाफ लगाए कई गंभीर आरोप