उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रशासन से एनओसी भी पूर्व में मिल चुकी है। 336 करोड़ की लागत से बनने वाले बहुद्देश्यीय भवन में अलग-अलग महकमों के कार्यालय पार्किंग लाइब्रेरी रजिस्टार कार्यालय एसडीएम कोर्ट के अलावा इंटरसिटी बस स्टेशन भी बनाया जाएगा। पुराना बस स्टेशन भी इसकी जद में आ रहा है।
तहसील की जगह बहुद्देश्यीय भवन का निर्माण अब जून के बाद होगा। क्योंकि आचार संहिता लगने के कारण टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती। इसलिए चुनाव निपटने तक इंतजार करना होगा। भवन की जद में बस स्टेशन भी आ रहा था। ऐसे में फंडिंग एजेंसी एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कहा था कि बस स्टेशन को किस जगह से संचालित किया जाएगा। इसकी जानकारी भी दी जाए। जिसके बाद टीपीनगर में खाली मैदान को चिह्नित किया गया।
उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रशासन से एनओसी भी पूर्व में मिल चुकी है। 336 करोड़ की लागत से बनने वाले बहुद्देश्यीय भवन में अलग-अलग महकमों के कार्यालय, पार्किंग, लाइब्रेरी, रजिस्टार कार्यालय, एसडीएम कोर्ट के अलावा इंटरसिटी बस स्टेशन भी बनाया जाएगा। पुराना बस स्टेशन भी इसकी जद में आ रहा है। इसलिए एडीबी ने निर्देश दिए थे कि पहले बस अड्ढे को शिफ्ट करने की जगह ढूंढी जाए।
चयनित जमीन की लेनी होगी एनओसी
चयनित जमीन की एनओसी भी लेनी होगी। जिसके बाद फरवरी में टीपीनगर में खाली पड़ी भूमि पर बहुद्देश्यीय भवन का निर्माण होने तक बसों के संचालन के लिए बेहतर बताया गया। वहीं, आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हुए उपद्रव की वजह से मामला अटक गया। हालांकि, अब कोई दिक्कत नहीं है।
प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रशासन से टीपीनगर में बस स्टेशन संचालन की एनओसी मिलने पर प्रस्ताव यूडीबी को भेज दिया गया है। चार जून को चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।