हल्द्वानी: नकली नोट के मामले में नैनीताल पुलिस लगातार नए-नए खुलासे कर रही है. नकली नोट के कारोबार के मामले में पुलिस आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके पास से करीब तीन लाख रुपए से अधिक के नकली नोट बरामद हुए है. वहीं मंगलवार 15 अक्टूबर को भी नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है, जिसके पास के करीब 500-500 के करीब 39,500 रुपए बरामद किए गए. आरोपी का नाम सलमान खान हैं.
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि नकली नोट के मामले में गिरोह के मुख्य आरोपी शुभम वर्मा को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से ही लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है. वहीं, मंगलवार को लालकुआं कोतवाली पुलिस को भी नकली नोटों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया.
लालकुआं कोतवाली पुलिस के मुताबिक सुभाष नगर बिन्दुखत्ता को जाने वाले मार्ग के पास से सलमान खान नाम के व्यक्ति को अरेस्ट किया गया है. जिसके पास से 500-500 के 79 नकली नोट बरामद हुए है. आरोपी सलमान खान यूपी के बरेली जिले का रहने वाला है.