जागरूकता की कमी के चलते लोग लगातार साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। मल्लीताल निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से दस लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत कर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
उद्यान विभाग रानीखेत में हुए करोड़ों के घोटाले का मामला सामने आने पर हुए कर्मचारियों से जवाब तलब
जागरूकता की कमी के चलते लोग लगातार साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। मल्लीताल निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से दस लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत कर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
मल्लीताल निवासी भास्कर सिंह ने पुलिस से शिकायत कर कहा है कि उसके बैंक खाते से साइबर ठगों ने एक मई को 5 लाख 59 हजार और छह मई को 5 लाख 64 हजार रुपये निकाल लिए। पैसे कटने का मैसेज आने पर युवक ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मल्लीताल निवासी ईशी ने भी पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह ऑनलाइन माध्यम से प्रापर्टी खोज रही थी।
इस दौरान एक व्यक्ति ने प्राॅपर्टी देखने के लिए छह हजार रुपये जमा करने को कहा। प्रॉपर्टी देखने के बाद पैसे वापस करने की बात कही। इस पर युवती ने दिए नंबर पर ऑनलाइन भुगतान कर दिया। बाद में यह धनराशि वापस नहीं मिली। युवती ने भी शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि जागरूकता की कमी के चलते लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।
लोग बिना सोचे समझे अपना खाता, ओटीपी या अन्य जानकारी लोगों को दे रहे हैं। साइबर ठगी के सभी मामलों में शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाती है।
हल्द्वानी – मृत व्यक्ति के नाम से पास करवाया घर का नक्शा, प्राधिकरण ने निरस्त किया भवन का नक्शा