खबर शेयर करें -

हल्द्वानी आए एक शख्स की होटल के कमरे में लाश मिली है. विकास मिश्रा नाम के इस व्यक्ति को उसकी बहन ने फोन किया. जब विकास ने फोन नहीं उठाया तो बहन ने होटल मालिक को फोन करके बताया. होटल मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो विकास बेहोश पड़ा था. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज स्टेशन के पास एक होटल में एक व्यक्ति का शव मिला है. ये शख्स गाजियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी है.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

गाजियाबाद से आया था विकास:

पुलिस के अनुसार गाजियाबाद निवासी 47 वर्षीय विकास मिश्रा पुत्र हरीश शरण मिश्रा चार दिसंबर को घर से किसी काम के लिए हल्द्वानी आया था. उसने रोडवेज स्टेशन के पास एक होटल में कमरा लिया था. तभी से वह होटल के कमरे में रुका हुआ था. विकास की बहन ने कई बार विकास को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा. इसके बाद उसने होटल मालिक को फोन किया.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

हल्द्वानी के होटल में रुका था विकास:

होटल मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था. इसके बाद कर्मचारियों ने दूसरी चाभी से कमरा खोला. कमरे के अंदर विकास बेड पर बेहोशी की हालत में पड़ा था. इसकी सूचना होटल कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद पहुंची पुलिस विकास को बेस अस्पताल ले गई. बेस अस्पताल के डॉक्टर ने विकास को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

मौत के कारण का नहीं चला पता:

पुलिस ने विकास के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

You missed