खबर शेयर करें -

त्तराखंड एसटीएफ को ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने 20 लाख रुपए की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा तस्कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है दोनों तस्कर ससुर और दामाद हैं ,जिनमें दामाद एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया जबकि ससुर भागने में सफल रहा

हल्द्वानी-मुखानी क्षेत्र में हुई  हत्या के मामले में दोषी को आजीवन कारावास और लगा दस हजार रुपये अर्थदंड 

उत्तराखंड एसटीएफ को ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने 20 लाख रुपए की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा तस्कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है दोनों तस्कर ससुर और दामाद हैं ,जिनमें दामाद एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया जबकि ससुर भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीमें जुटी हुई है। यह भी बताया जा रहा है पकड़े गये नशा तस्कर कपिल देव की कल शादी की सालगिरह है, जिसके लिये उसने एक पार्टी का आयोजन भी किया था, उसका ससुर आनन्द कुमार अपने दामाद की पार्टी के आयोजन में लगा था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना रायवाला पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला, जनपद देहरादून स्थित तीन पानी फ्लाई ओवर के पास से अभियुक्त कपिल देव पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम कंडोली, चिड़ोवाली थाना रायपुर जिला देहरादून से 207 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

उत्तराखंड में बढ़ता महिला उत्पीड़न-पूर्व पीएम की पोती ने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

एसटीएफ द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।अभियुक्त कपिल अपने ससुर आनंद कुमार पुत्र शवनाथ निवासी मण्डावली जनपद बिजनौर उत्तरप्रदेश के साथ मिलकर जनपद देहरादून में स्मैक की तस्करी करते थे। अभियुक्त कपिल का ससुर बरेली से तौसिफ खान नाम के व्यक्ति से स्मैक लाकर अपने दामाद कपिल तक पहुँचाता था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि अभियुक्त कपिल देव अपने ससुर आनन्द कुमार के साथ रायपुर क्षेत्र में पिछले काफी समय से स्मैक की बिक्री करने की शिकायत एसटीएफ को प्राप्त हुयी जिस पर एसटीएफ की एएनटीएफ टीम को इस अभियुक्तों की पतारसी सुरागरसी में लगाया गया कि दिनांकः 20.05.23 को अचानक अभियुक्त कपिल कुमार की तलाशी में उसके कब्जे से 207 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुयी है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 20 लाख करीब आंकी गयी है। पूछताछ में कपिल द्वारा बताया गया कि वह यह धन्धा अपने ससुर आनन्द कुमार के साथ मिलकर करता है उसका ससुर आनन्द जनपद बरेली के तौसिफ खान से स्मैक खरीदकर लाता तथा उसके स्थानीय स्तर पर बेचने के लिये कपिल देव को देता है। कपिल देव पिछले कई मामलों में जनपद देहरादून के कई थानों से जेल जा चुका है जिसमें से एक मामला रायपुर थाने में ड्रग्स की तस्करी को लेकर भी दर्ज है। गौरतलब है कि पकड़े गये नशा तस्कर की कल शादी की सालगिरह थी, जिसके लिये उसने एक पार्टी का आयोजन भी किया था, उसका ससुर आनन्द कुमार अपने दामाद की पार्टी के आयोजन में लगा था, जिसको पकड़ने के लिये एसटीएफ टीम ने दबिश दी तो दामाद की गिरफ्तारी की सूचना मिलने से फरार हो गया उसकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की टीमें दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

उत्तराखंड – खाने की प्लेट में चिकन पीस कम दिखने पर झोंक दी फायर, आरोपी हुआ फरार 

You missed