खबर शेयर करें -

कार्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा में कोटद्वार रोड पर बंदर का शिकार करने के प्रयास में गुलदार छलांग लगाते हुए सड़क पर आ गया। गुलदार को अचानक सामने देख बस्ती के लोगों में अफरातफरी मच गई। शोर मचाने पर गुलदार गुलदार जंगल में घुस गया। कोटद्वार रोड जीजीआइसी स्कूल के पीछे बस्ती कार्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल की दीवार से सटी हुई है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मस्जिद कब-कब बनीं? कहां से हुई फंडिंग? निर्माण दस्तावेज सरकारी कार्यालयों से गायब, आंख मूंदे बैठा प्रशासन

कार्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा में कोटद्वार रोड पर बंदर का शिकार करने के प्रयास में गुलदार छलांग लगाते हुए सड़क पर आ गया। गुलदार को अचानक सामने देख बस्ती के लोगों में अफरातफरी मच गई। शोर मचाने पर गुलदार गुलदार जंगल में घुस गया।

कोटद्वार रोड जीजीआइसी स्कूल के पीछे बस्ती कार्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल की दीवार से सटी हुई है। बस्ती में रहने वाले बालम सिंह रावत ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे लोग अपने घरों के बाहर बैठे थे। कार्बेट की दीवार पर लगी सोलर फेंसिंग के पोल पर एक बंदर बैठा था। गुलदार ने बंदर को निवाला बनाने के लिए उस पर छलांग लगाई।

खतरा भांप बंदर पेड़ पर चढ़ गया। वहीं, गुलदार छलांग लगाकर दीवार पर लगी सोलर फेंसिंग से बाहर बस्ती के आगे सड़क पर आ पहुंचा। बाहर बैठा युवक हरु व कुछ अन्य लोगों में अफरातफरी मच गई। सभी शोर मचाते हुए घरों की ओर दौड़े। इसी बीच गुलदार भी छलांग लगाकर जंगल की ओर चला गया।