खबर शेयर करें -

आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना के चलते शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। एमबीपीजी कॉलेज के बाहर से गुजरने वाले मुख्य मार्गों पर यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, जिससे सिर्फ मतगणना से संबंधित वाहनों को ही अनुमति होगी। यह प्रतिबंध मंगलवार सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगा।

पुलिस अधीक्षक डीआर वर्मा ने जानकारी दी कि रामपुर रोड और बरेली रोड से आने वाले वाहन तीनपानी से गौला बाईपास होते हुए नरीमन तिराहे पर निकलेंगे। पहाड़ से रामपुर रोड और बरेली रोड की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग का उपयोग करेंगे। कालाढूंगी रोड से पहाड़ की ओर जाने वाले वाहन लालडांट तिराहे से मुड़कर कॉलटैक्स पर निकलेंगे और नरीमन तिराहे से होकर गंतव्य की ओर जाएंगे। इसी मार्ग से पहाड़ से कालाढूंगी रोड वापसी के लिए भी वाहन चलेंगे।

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

एमबीपीजी कॉलेज के सामने का क्षेत्र जीरो जोन घोषित किया गया है। यह प्रतिबंध भोटिया पड़ाव चौकी से लेकर आवास विकास तिराहा नैनीताल रोड तक लागू रहेगा। इन मार्गों पर सिर्फ लोकसभा निर्वाचन मतगणना से संबंधित वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा, कलावती तिराहा नवाबी रोड से कुल्यालपुरा चौराहा तक, पानी की टंकी से कुल्यालपुरा की ओर, और दोनहरिया तिराहे से एमबी इंटर कॉलेज की ओर भी जीरो जोन रहेगा।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

पार्किंग की व्यवस्था

मतगणना के दिन पार्टी पदाधिकारी, पत्रकार, और लालकुआं विधानसभा के अभिकर्ता अपने वाहन एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में खड़े करेंगे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ठंडी सड़क और पुलिस व प्रशासनिक अन्य कर्मी तेगबहादुर स्कूल व खालसा इंटर कॉलेज ग्राउंड में वाहन खड़े करेंगे।

शहर के मुख्य मार्गों पर डायवर्जन

शहर के अन्य मुख्य मार्गों पर भी यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित होगा और शहर के बाहर से आने वाले वाहनों को बाहरी मार्गों से होकर गुजरना होगा। यह व्यवस्था 4 जून की सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की अपील: पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे इन प्रतिबंधों का पालन करें और अपने वाहनों को निर्दिष्ट पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें। साथ ही, मतगणना के दिन अनावश्यक रूप से इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: पुलिस ने बताया कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील की गई है कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

You missed