शहर से चोरी मोटर साइकिलें बरेली में काटकर बेची जा रही थीं। हाल में राजपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र से दो मोटर साइकिलें चोरी हुईं। दोनों को पुलिस ने बरामद कर लिया, जिसमें एक कटी हालत में मिली। पुलिस ने तीन मोटर साइकिल चोरों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि सरगना की तलाश की जा रही है।
बुधवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि बीती 12 मई को अरविन्द कुमार पुत्र मदन लाल निवासी राजेन्द्र नगर गली नंबर 1 की मोटर साइकिल यूके04 एफ-8187 और 14 मई को मनोज नाथ पुत्र जगदीश नाथ निवासी राजेन्द्रनगर राजपुरा की मोटर साइकिल संख्या यूए04 डी-7125 घर के बाहर से चोरी हो गई थी। कोतवाल उमेश मलिक के नेतृत्व में टीम ने चोरों की तलाश शुरू की।
सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस बरेली तक पहुंच गई। 14 मई को पुलिस ने इज्जतनगर बरेली (उत्तर प्रदेश) से चोरी की गई मोटर साइकिल सहित तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शातिरों में 18 वर्षीय अभिषेक ठाकुर पुत्र जसवंत सिंह चौहान निवासी इज्जतनगर भाष्कर अस्पताल के सामने मठ लक्ष्मीनगर बरेली, 21 वर्षीय गौरव पुत्र नन्हे लाल निवासी भोजीपुरा पीपल साना चौधरी भोजीपुरा बरेली और 20 वर्षीय ईशान गौतम पुत्र सतीश कुमार गौतम निवासी टल्लू फार्म गली यमनोत्री इन्क्लेव जोगीवाला देहरादून व हाल पता इज्जतनगर बरेली शामिल हैं।
आरोपियों ने बताया कि मोटर साइकिल चोरी करने के बाद वह उन्हें काट कर औने-पौने दामों में बेच देते थे। सीओ ने बताया गिरोह का सरगना ओम फरार है। गौरव मोटर साइकिलों को काटने का काम करता और उनके पार्ट्स को अलग-अलग जगहों पर बेच देता था। पुलिस टीम में राजपुरा चौकी प्रभारी नरेन्द्र कुमार, एसआई विजय पाल, कांस्टबेल सुरेश देवड़ी, जगत सिंह, इसरार नवी थे।