खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रोजाना की तरह सुबह की सैर पर निकला सेना का सेवानिवृत्त सिपाही कैंटर की चपेट में आ गया। तेज रफ्तार कैंटर का साइड मिरर सिपाही के सिर पर लगा। एसटीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मोटाहल्दू लालकुआं निवासी पूर्व सैनिक चंदन सिंह बिष्ट (59 वर्ष) 18 अक्टूबर को मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

उनके बेटे पुष्कर ने बताया कि पिता चंदन सिंह बिष्ट अपनी साइ़ड से जा रहे थे। पीछे से आ रहे एक कैंटर ने एक अन्य वाहन को पास देने के चक्कर में कैंटर किनारे की ओर किया। इसी दौरान तेज रफ्तार कैंटर का ORVM पिता के सिर में लगा। जोरदार टक्कर से वह बुरी तरह घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  बड़ा फैसला — परीक्षा रद्द, एसआईटी व न्यायिक जांच आयोग की सक्रियता

उन्हें पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें उपचार के लिए दिल्ली ले गए। आठ दिन बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) लाए, जहां उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad