खबर शेयर करें -

मामी और ममेरे भाइयों पर चाकू से हमला करने वाले के खिलाफ बनभूलपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

कंपनी बाग (मलिक का बगीचा) चैनल गेट निवासी रिफायत पुत्र नजाकत अली ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा, घर के सामने रहने वाला शखावत उससे व उसके परिवार से रंजिश रखता है। बीती 14 मई को उनकी मां अमीर जहां अपने बड़े पुत्र फिरासत से उसके घर इंद्रानगर छोटी रोड मिलने जा रही थी।

यह भी पढ़ें -  ⚡ “20 लाख का माल सीज, 3 अवैध फैक्ट्रियां सील!” — हल्द्वानी में मिलावटखोरी पर प्रशासन का तगड़ा एक्शन, रसायनों से बन रही थीं मिठाइयां और बताशे 🍬🚫

शखावत ने रास्ते में रिश्ते की मामी अमीर जहां को रोक लिया और पेट में चाकू घोंप दिया। रिफासत अपने भाई दानिश अली व मोनिस अली के मौके पर पहुंचे तो सखावत ने उनपर भी चाकू से हमला कर दिया। अमीर जहां को 12 टाके आए हैं। सखावत के साथ आए लोगो ने रिफायत पर गर्म सरियों से हमला किया। दानिश के हाथ में आठ टांके आए हैं।