खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर के पास अधेड़ उम्र के बुजुर्ग की लाश मिली, पुलिस जांच में जुटी


खबर

हल्द्वानी के आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर के पास एक अधेड़ उम्र के बुजुर्ग की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति शाम करीब 5:00 बजे से वहीं पर सोए हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर एंबुलेंस के साथ पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

 

बुजुर्ग के पास अभी तक कोई पहचान पत्र या आईडी नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं। पुलिस और प्रशासन ने अपील की है कि यदि इस बुजुर्ग के कोई परिजन या परिचित हैं तो वे संपर्क करें ताकि उन्हें परिवार से जोड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में संपन्न हुई नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वार्षिक बैठक, ₹277.84 करोड़ का बजट पारित, दुग्ध क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का संकल्प

प्रारंभिक तौर पर यह स्थिति संदिग्ध मानी जा रही है और पुलिस हर पहलू से जांच में लगी हुई है। आसपास के कुछ लोगों ने बताया कि बुजुर्ग तब से वहीं सो रहे थे और अचानक उनकी हालत खराब हुई। अभी तक मौत के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चलेगा।