खबर शेयर करें -

दीपावली से ठीक पहले एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निलंबित पुलिस कर्मियों को बहाली का तोहफा दिया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित किए गए दो दरोगा और पांच सिपाहियों को जल्द तैनाती भी मिलेगी। 

यह भी पढ़ें -  🛑 धामी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! अग्निवीरों को 10% आरक्षण, पुलिस से लेकर वन दरोगा तक खुलेंगे बड़े अवसर 🚨

इसी वर्ष जुलाई, अगस्त और सितंबर में एसएसपी ने दो दरोगा और पांच सिपाहियों को निलंबित किया था। तब से ये सभी पुलिस लाइन से संबद्ध थे। नई पहल करते हुए एसएसपी ने दीपावली से ठीक पहले इन्हें बहाली का तोहफा दिया है। बहाली के बाद से निलंबित किए गए कर्मियों के परिवार में भी खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  💸 देहरादून एयरपोर्ट घोटाला! 232 करोड़ गबन का आरोपी बोला– "पैसा शेयर मार्केट में लगा दिया" 🤯

एसएसपी ने बताया, जिन्हें बहाल किया गया है उनमें दो उप निरीक्षक, 1 हेड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबल है। सभी को भविष्य में ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने के लिए प्रेरित किया है। हमारा प्राथमिक उद्देश्य हमारे कर्मियों की भलाई है। यह कदम पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने में सहायक होगा।