खबर शेयर करें -

दीपावली से ठीक पहले एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निलंबित पुलिस कर्मियों को बहाली का तोहफा दिया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित किए गए दो दरोगा और पांच सिपाहियों को जल्द तैनाती भी मिलेगी। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद घसीटा, बुजुर्ग ने तोड़ा दम

इसी वर्ष जुलाई, अगस्त और सितंबर में एसएसपी ने दो दरोगा और पांच सिपाहियों को निलंबित किया था। तब से ये सभी पुलिस लाइन से संबद्ध थे। नई पहल करते हुए एसएसपी ने दीपावली से ठीक पहले इन्हें बहाली का तोहफा दिया है। बहाली के बाद से निलंबित किए गए कर्मियों के परिवार में भी खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में जंगली हाथियों ने बरपाया कहर, आधा दर्जन घरों की तोड़ी दीवारें और गेट

एसएसपी ने बताया, जिन्हें बहाल किया गया है उनमें दो उप निरीक्षक, 1 हेड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबल है। सभी को भविष्य में ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने के लिए प्रेरित किया है। हमारा प्राथमिक उद्देश्य हमारे कर्मियों की भलाई है। यह कदम पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने में सहायक होगा।